आमिर खान की ब्लॉकबस्टर मूवी 'दंगल' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री जायरा वसीम ने बॉलीवुड छोड़ने का फैसला कर लिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लंबी पोस्ट लिखकर इस बात की जानकारी दी है। फिल्म दंगल के अलावा उनको 'सीक्रेट सुपरस्टार' में भी देखा गया है और हाल ही में उन्होंने अपनी आखिरी मूवी 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग खत्म की है। उनकी उम्र सिर्फ 18 वर्ष है और इतनी कम उम्र में ही वह कई बार अलग-अलग कारणों से चर्चा में आ चुकी है। फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद उन्हें कई चीजों को फेस करना पड़ा और शायद इसी वजह से उन्होंने बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर रहना बेहतर समझा।
1. फ्लाइट में छेड़छाड़
2. मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें युवाओं का रोल मॉडल बताना पड़ा महंगा
3. बाल कटवाने पर भी हो गई थी ट्रोल
4. अब 5 साल बाद जायरा का बयान
बॉलीवुड में जायरा वसीम का 5 साल पूरा हो गया है और अब उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- '5 साल पहले मैंने एक फैसला किया था, जिसने हमेशा के लिए मेरा जीवन बदल दिया था। मैंने बॉलीवुड में कदम रखा और इससे मेरे लिए अपार लोकप्रियता के दरवाजे खुले। मुझे कामयाबी की तरह पेश किया गया और अक्सर युवाओं के लिए रोल मॉडल बताया जाने लगा। हालांकि मैं कभी ये नहीं करना चाहती थी और ऐसा नहीं बनना चाहती थी। इस क्षेत्र ने मुझे बहुत प्यार, सहयोग और तारीफ़ें दी हैं लेकिन ये मुझे गुमराही के रास्ते पर भी ले आया है। मैं ख़ामोशी से और अनजाने में अपने ईमान से बाहर निकल आई। मेरे धर्म के साथ मेरा रिश्ता खतरे में आ गया। कुरान के महान और आलौकिक ज्ञान में मुझे शांति और संतोष मिला। मैंने अपनी स्वयं की आस्तिकता को महत्व देने के बजाय अपनी सहायता और मार्गदर्शन के लिए अल्लाह की दया पर और अधिक भरोसा करना शुरू कर दिया। इसलिए आज मैं अपने इस फ़ैसले पर पहुंची और मैं अधिकारिक तौर पर इस क्षेत्र से अलग होने की घोषणा करती हूं।'
आपकी नजर में जायरा वसीम ने सही किया या गलत, आप नीचे कमेंट पर बताएं। कृपया इस पोस्ट को लाइक और शेयर करें, और ऐसे ही एंटरटेनमेंट से जुड़ी मजेदार खबरों के लिए मुझे फॉलो जरूर करें।