Jaipur In Earthquake : राजस्थान में भूकंप के 3 जोरदार झटके, जयपुर में 4.4 तीव्रता रही

Jaipur in Earthquake:

राजधानी जयपुर में सुबह 4:09 से 4:23 बजे तक दो बड़े झटके महसूस किए गए. जयपुर में रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 रही.

 
Jaipur In Earthquake  : राजस्थान में भूकंप के 3 जोरदार झटके, जयपुर में 4.4  तीव्रता रही


Earthquake in Jaipur: 

राजस्थान में कई जगहों पर शुक्रवार (21 जुलाई) तड़के भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. राजधानी जयपुर में सुबह 4:09 से 4:23 बजे तक तीन बड़े झटके महसूस किए गए. जयपुर में रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 रही. प्रदेश के अन्य शहरों में भी 4:30 बजे तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र अरावली की पहाड़ियां बताया गया है. जयपुर में भूंकप के चलते लोग घरों से बाहर निकल कर सड़कों पर आ गए. अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं है|





नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप सुबह 4.09 बजे आया और 10 किमी की उथली गहराई पर आया. रिक्‍टर स्‍केल पर इसकी तीव्रता 4.4 थी. एनसीएस के डेटा के मुताबिक, इसके बाद सुबह 4.22 पर 3.1 तीव्रता और 4.25 पर 3.4 तीव्रत के दो और भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का पहला झटका जब आया, ज्‍यादातर लोग सोये हुए थे. भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर आ गए. भूकंप का असर आसपास के कई जिलों में भी महसूस किया गया.