Project K First Look:
प्रभास और दीपिका पादुकोण की जोड़ी जल्द ही 'प्रोजेक्ट के' में नजर आएगी. हाल ही में फिल्म से एक्टर का पहला लुक सामने आया है. जो फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
How do you rate #Prabhas look from #ProjectK? pic.twitter.com/DihSFQdnpM
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) July 19, 2023
Project K Prabhas First Look:
फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) के बाद अब साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) 'प्रोजेक्ट के' (Project K) के जरिए बड़े पर्दे पर धमाका करने वाले हैं. आज यानि 19 जुलाई को फिल्म से एक्टर का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है. जिसे देखकर फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं. प्रभास का ये लुक अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.